राष्‍ट्रीय

पेटीएम को लेकर इस खबर में पाएं पूरी जानकारी

Get complete information about Paytm in this news

सत्य खबर, नई दिल्ली ।आरबीआई की पेटीएम बैंक पर कार्रवाई के बाद लोगों के मन में सवाल उठना शुरू हो गया है. क्या 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम पहले की तरह काम करता रहेगा या फिर पेटीएम एकदम बंद हो जाएगा. साथ ही आरबीआई की कार्रवाई से लोगों को डर लग रहा है कि 29 फरवरी के बाद उनके पेटीएम बैंक अकाउंट में अगर कोई पैसा बकाया रहता है, तो उसे वे कभी निकाल नहीं सकेंगे.

अगर आपके मन में भी ऐसी ही सवाल उठ रहे हैं, तो आपको यहां ऐसे ही हर सवाल का जवाब मिलेगा. जिसमें हम आपको बताएंगे की 29 फरवरी के बाद पेटीएम की कौन-कौन सी सर्विस चालू रहेगी. साथ ही अगर पेटीएम बैंक में आपका पैसा रह जाता है तो उसका 29 फरवरी के बाद क्या होगा.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

RBI ने केवल पेटीएम बैंक पर कार्रवाई की है, जिसमें आप 29 फरवरी के बाद अपने पेटीएम बैंक के अकाउंट से फास्टैग, मेट्रो कार्ड या किसी दूसरी चीज का भुगतान नहीं कर सकेंगे. साथ ही 29 फरवरी के बाद पेटीएम बैंक अकाउंट में भुगतान प्राप्त भी नहीं कर सकते.

पेटीएम यूजर्स को डर है कि उनके पेटीएम बैंक अकाउंट अगर 29 फरवरी के बाद पैसे रह जाते हैं, तो उनको आप कभी निकाल नहीं सकेंगे. अगर आप ऐसा सोचते हैं, तो आपको बता दें अगर पेटीएम बैंक अकाउंट में आपके पैसे रह जाते हैं, तो आप उन्हें कभी भी निकाल सकते हैं.

आरबीआई के पेटीएम बैंक पर कार्रवाई के बाद यूजर्स को लग रहा है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम की सभी सर्विस बंद हो जाएगी, लेकिन आपको साफ कर दें. 29 फरवरी के बाद पेटीएम यूपीआई पर कोई असर नहीं होगा. अगर आपने अपने पेटीएम यूपीआई को बैंक से मर्ज किया हुआ है तो आप इससे भुगतान कर सकते हैं.

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button