हरियाणा

गांव सुलहेड़ा में रक्तदान शिविर में 81 यूनिट रक्त एकत्रित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गांव सुलहेड़ा में आयुष हैल्थ एंड वैलनैस सैंटर के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संत कबीर साहिब युवा समिति ने रक्तदाताओं को विशेष रूप से प्रेरित किया गया। शिविर मेंं 81 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. योगेश कुमार ने कहा कि सर्दी में किया गया रक्तदान सर्वोत्तम होता है और इस ऋतु में किया गए रक्त की पूर्ति जल्दी होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से अनेक बीमारियों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती और रक्त का संचार सही तरीके से चलता रहता है। डा. योगेश कुमार ने कहा कि जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान सर्वोत्तम नाना गया है। इसलिए व्यक्ति को चाहिए कि वो जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करें, ताकि किसी जरूरतमंद को बचाया जा सके। इस अवसर पर कमेटी प्रधान ओमप्रकाश, रमेश शर्मा, सुरेश कुमार, रामफल, अनिल, चरण सिंह, सतबीर सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button