हरियाणा

गुरुग्राम के सदर बाजार से अतिक्रमण हटाने के नाम पर भ्रष्ट अधिकारियों ने मचाया कोहराम। व्यापारियों में रोष

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

गुरुग्राम सदर बाजार से बुधवार रात्रि को जिला प्रशासन में तैनात कई भ्रष्टाचार के आरोपित अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर जमकर कोहराम मचाया। वहीं व्यापारियों का कहना था कि नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों की सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई केवल दिखावा मात्र ही सिद्ध हो रही है, लोगों का कहना है कि सदर बाजार में ऐसी बहुत सी जगहों पर लोगों ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण किए हुए हैं,जिनपर निगम अधिकारियों ने 408 के नोटिस देकर उनके अवैध कब्जे के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर ने आर्डर भी पास कर रखे है, कि तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाए जाए, लेकिन उच्च अधिकारियों के आदेश भी केवल खानापूर्ति के लिए दिए नजर आ रहे हैं क्योंकि अतिक्रमण और अवैध कब्जा करने वाले लोग राजनीतिक संरक्षण प्राप्त रसूखदार ऊंची पहुंच वाले हैं, ऐसे ही कुछ लोगों ने सदर बाजार में व्यापारी संगठन भी बना रखे है जो केवल अपने अवैध कब्जो को बचाने के लिए प्रशासन के पक्ष में बयान बाजी कर अधिकारियों के चहेते बने हुए हैं, ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को उनके अवैध कब्जों का नहीं पता नहीं है, लेकिन उनका और अधिकारियों का एक बहुत ही बेहतर गठजोड़ धन लूटने में बना हुआ है, जो केवल गरीब का घर तोड़कर ऊंचे महलों की सेवा कर रहे है, नगर निगम गुरुग्राम के खिलाफ ऐसे बहुत से मामलों की शिकायत हरियाणा के सभी उच्च अधिकारियों व विभाग में पहुंची हुई है लेकिन फिर भी भ्रष्टाचार के कारण निगम अधिकारी और जिला प्रशासन मौन बना हुआ है। महिमा व्यापारियों ने बुधवार शाम को प्रशासन के खिलाफ रोज प्रकट करते हुए कहा कि त्योहार के सीजन में आकर भ्रष्ट्र अधिकारी उन्हें रात को भी परेशान कर रहे हैं। सदर बाजार के कुछ व्यापारियों ने नाम ने छापने की छत पर बताया कि मोहित शर्मा नामक एक नोडल अधिकारी जमकर अवैध वसूली सदर बाजार से कर रहा है, उसपर पर पहले भी कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं। लेकिन ऊंची पहुंच और अधिकारियों को नजराना पहचाने के चलते उसपर पर कोई भी अधिकारी हाथ नहीं डाल रहा है। जिसकी जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव व सीटीएम को भली-भांति है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button