हरियाणा

गुरुग्राम के MG व SPR रोड पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जीएमडीए ने चलाया अभियान।सैक्टर 21- 22 -23-पालम विहार में कब शुरू होगा??

 

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में जीएमडीए की इंफोर्समेंट टीम द्वारा दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। अधिकारियों ने शुक्रवार को पुलिस बल की सहायता से एमजी रोड से ट्रैफिक व अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनफोर्समेंट टीम ने सबसे पहले एसपीआर रोड़ सेक्टर 49, 50 और 56 में ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। इस अभियान के दौरान टीम ने ग्रीन बेल्ट में बनी करीब 150 झुग्गी झोपड़ियां,निर्माण सामग्री की दुकानें और करीब 10 नर्सरी को हटाया गया। वहीं चेतावनी देते हुए लोगों को दोबारा से अवैध कब्जा न करने की सलाह दी।
वहीं जीएमडीए की टीम ने एमजी रोड पर भी ग्रीन बेल्ट में सड़क किनारे खड़ी अवैध गाड़ियों को भी ट्रैफिक पुलिस की सहायता से हटवाया। जीएमडीए की टीम ने सर्विस रोड पर बनी अनधिकृत कब्जों को भी ध्वस्त किया। ट्रैफिक पुलिस भी इस अभियान में शामिल रही। और लगभग 50 वाहनों के चालान काटे, तथा पचास से अधिक वाहनों को हटाया गया। जोकि
सर्विस रोड और मुख्य सड़क पर अवैध रूप से पार्क किए गए थे। जिनकी शिकायतें भी अक्सर सोसाइटी के निवासियों से सड़कों पर इन अवरोधों के कारण अवैध पार्किंग और ट्रैफिक जाम से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस अभियान में डीटीपी जीएमडीए आर.एस. बाठ के साथ एटीपी मांगे राम, सतिंदर, इंफोर्समेंट विंग के जूनियर इंजीनियर सुमित कुमार और आशीष त्यागी के सहित जीएमडीए के कई जेई तथा भारी संख्या में पुलिस बल भी साथ रहे।

वही आरएस बाठ ने बताया कि जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रवर्तन विंग को सड़कों और हरित पट्टियों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है और हम इसे सख्ती से लागू करेंगे। शहर में जहां कहीं पर भी अगर ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण व सड़कों पर ट्रैफिक जाम की शिकायत मिलेगी तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी। जब उनसे पुछा गया कि गुरुग्राम के सेक्टर 21, 22 ,23 रोड देवीलाल पार्क के साथ तथा पालम विहार कृष्णा चौक की ग्रीन बेल्ट में भी अत्यधिक अवैध कब्जे लोगों ने कर रखे हैं तो उनका कहना था कि जल्द ही इस तरफ भी ड्राइव चलाई जाएगी। अब देखना यह होगा कि सेक्टर 21, 22,23 की तरफ जीएमडीए का अतिक्रमण हटाओ अभियान कब शुरू होता है। इसके बारे में क्षेत्रवासी भी कई दफा अपनी शिकायत एक्श पर भी दर्ज करवा चुके हैं।

Back to top button