हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस-पब्लिक कॉर्डिनेशन मीटिंग्स की आयोजित।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

गुरुग्राम पुलिस थाना DLF Ph-I, DLF Ph-3, सैक्टर-5, सैक्टर-14, सैक्टर-40, बदशाहपुर व पुलिस चौकी झाड़सा में पुलिस-पब्लिक कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग्स का आयोजन रविवार को किया गया। इन मीटिंग्स में अपराधों की रोकथाम व अपराधों का मूल्यांकन करके उनके निवारण/रोकथाम, अपराधियों की पहचान, शहर में यातायात संचालन, कानून व्यवस्था एवंम शान्ति बनाए रखने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस दौरान बताया कि वाहन चोरी, चोरी व किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर सूचना अविलम्ब पुलिस को दें, ताकि अपराधी को काबू करने के आसानी हो और पीड़ित को न्याय मिलें।
क्षेत्र में सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक CCTV कैमरे लगवाने के लिए कहा गया, ताकि आपराधिक गतिविधियां करने वाले लोगों को काबू करने में सहायता मिल सके।
सभी सूचनाएं आपस में आदान-प्रदान करे, उपस्थित सदस्यों को साईबर अपराधों की रोकथाम बारे जानकारी दी गई। तथा बैठक में आए व्यक्तियों/सदस्यों को अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने, किसी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की जानकरी तुरन्त पुलिस को देने की हिदायत दी गई।.

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button