राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम में अंतिम दिन 4 सीटों में पटौदी 11, बादशाहपुर 12, गुड़गांव व सोहना से 16 -16 भरा पर पर्चा,

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनावों के लिए नामांकन के अंतिम दिन जिला की चारों विधानसभा से कुल 55 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा है। उन्होंने बताया कि वीरवार को

पटौदी विधानसभा से 11, बादशाहपुर विधानसभा से 12, गुड़गांव विधानसभा से 16 व सोहना विधानसभा से 16
प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
डीसी ने बताया कि वीरवार को पटौदी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में बिमला चौधरी व रवि कुमार ने उनके कवरिंग कैंडिडेट, जननायक जनता पार्टी से अमरनाथ जेई व बिमलेश कुमार ने उनके कवरिंग कैंडिडेट, आम आदमी पार्टी से प्रदीप कुमार व विजय कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से पर्ल चौधरी व पवन कुमार ने उनके कवरिंग कैंडिडेट, निर्दलीय उम्मीदवार सुधीर, सत्यवीर व गुरदास ने नामांकन किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पटौदी दिनेश लुहाच ने इनका नामांकन प्राप्त किया।

NITI Aayog Meeting Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!
NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!

इसी प्रकार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से वर्धन यादव ने अपना दूसरा व तीसरा सेट व उनके कवरिंग कैंडिडेट हर्ष यादव, आम आदमी पार्टी से बीर सिंह ने अपना अन्य सेट, भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट अंशिता सिंह, बहुजन समाज पार्टी से जोगिंदर, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गजेंद्र पाल सिंह, जननायक जनता पार्टी से सुरेंद्र कुमार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चंद्रपाल सहित महिमा श्रीवास्तव, सतीश व रामभक्त यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बादशाहपुर अंकित चोकसी ने नामांकन प्राप्त किए।

इसी प्रकार गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने अपना दूसरा, तीसरा व चौथा सेट व उनके कवरिंग कैंडिडेट अरुणा शर्मा ने अपना दूसरा, तीसरा व चौथा सेट, आम आदमी पार्टी से निशांत आंनद ने अपना पहला व दूसरा सेट व उनके कवरिंग कैंडिडेट विजय कुमार आनद ने अपने दो सेट, निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल ने अपना दूसरा सेट, जननायक जनता पार्टी से अशोक जांगड़ा व सुषमा पाल ने उनके कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर, निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र कुमार, भारतीय किसान पार्टी से राजेश, निर्दलीय उम्मीदवार सुनील व मुकेश शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार अशोक गैत ने दो सेट, नेहरू जनहित कॉंग्रेस से जवाहर लाल, निर्दलीय उम्मीदवार गौरव भाटी व सोहन लाल शर्मा ने अपना नामांकन किया है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गुड़गांव रविन्द्र कुमार ने नामांकन प्राप्त किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोहना विधानसभा क्षेत्र से वीरवार को आम आदमी पार्टी से मीना, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रोहताश सिंह व उनके कवरिंग कैंडिडेट श्योराज खटाना, लोकहित सुरक्षा पार्टी अताउल्ला खान, निर्दलीय उम्मीदवार अरिदमन सिंह, सुभाष चंद, कल्याण सिंह, डॉ शमसुद्दीन, जावेद एहमद, हँसीरा बेगम, साहीन शम्स, पुष्पेंद्र सिंह, वशिष्ट कुमार गोयल, सहाब खान, प्रदीप खटाना, नशेन्द्र सिंह, दयाराम ने नामांकन दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सोहना होशियार सिंह ने नामांकन प्राप्त किए

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छंटनी की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं।

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई

Back to top button