क्राइम्‌वायरलहरियाणा

गुरुग्राम में करणी सेना अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने बचाव में पुलिस को दी शिकायत,बुरे फंसे

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

जबान क्या फिसली करणी सेवा अध्यक्ष विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। जिससे गुर्जर समाज एकजुट होकर उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। मामला समाज में जोर पकड़ता जा रहा है वहीं पुलिस प्रशासन तक भी पहुंच गया है। जिसमे अपने बचाव में करणी सेना अध्यक्ष ने भी गुरुग्राम पुलिस को कुछ गुजर समाज के नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर उनकी हत्या करवाने का आरोप लगाया है।
गुरुग्राम में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने पुलिस में दी शिकायत के अनुसार बताया गया है कि उन्हें जिंदा जला कर मार डालने तथा हाथ पांव तोड़ने की धमकियां सोशल मीडिया पर दी जा रही हैं। इसको लेकर उसने गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर व डीजीपी को शिकायत दी है। उसने कहा कि कुछ लोग उसे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं।

बता दें कि करणी सेना के अध्यक्ष अम्मू का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने गुर्जर व जाट समुदाय को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इसको लेकर भोंडसी थाने में गुरुवार को दो लिखित शिकायतें दी गई थी। अब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे मामले में सफाई दी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
अम्मू ने कहा कि वह महाराणा प्रताप जयंती व सम्राट पृथ्वी राज चौहान जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली बदरपुर के जैतपुर गांव में गया था I वहां पर दिए गए उनके भाषण को तोड़मरोड़ कर सोशल मीडिया पर गलत रूप से वायरल किया गया है। उन्होंने अपने भाषण में किसी जाति या व्यक्ति विशेष के विरुद्ध जानबूझ कर कोई गलत या अभद्र टिप्पणी नहीं की। जिससे किसी जाति या वर्ग के बीच दुर्भावना फैले या शांति भंग होने का अंदेशा हो I
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के लोग उनके खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं, गुरुवार को उनके खिलाफ 2 शिकायतें भोंडसी पुलिस थाना में कथित मनोज खटाना सहजावास ( सोहना) व विशाल राठी अलीपुर (सोहना) ने दी है। ये दोनों शिकायतें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
उन्होंने शिकायतें देखी तो पता चला कि उनमें लिखा हुआ था कि “इस व्यक्ति को जहां भी मिलेगा जिन्दा जला देंगे”। कई वीडियो रिकॉर्डिंग में उसको जान से मारने व हाथ पैर तोड़ कर परमानेंट ख़त्म करने की धमकी दी गई है। एक लड़का जिसका नाम मुकेश गांव सांप की नंगली (सोहना ) है, जिसके ऊपर कई आपराधिक केस दर्ज हैं और जमानत पर छूटा हुआ है, उसने भी जान से मारने व हाथ पैर तोड़ने की धमकी सोशल मीडिया पर दी है। अम्मू ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि गोविन्द खटाना, सतवीर पहलवान, मनोज सहजावास व हरवीर सांप की नंगली और कई अन्य लोग उनको जान से मारने की साजिश रच रहे हैं।वहीं बुद्धिजीवी समाज सेवकों में इस बात की चर्चा है कि पुलिस व जिला प्रशासन जातिवाद दिनों दिन बढ़ रहे,इस विवाद का अपनी सूझबूझ से जल्द ही निपटारा कराए तो बहुत ही अच्छा रहेगा, वरना क्षेत्र में एक बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है। इस मामले से एनसीआर सही पूरे उत्तर भारत में बड़ा बवाल मचा हुआ है और शिकायतों का दौर हर जिले क्षेत्र में चल रहा है।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button