हरियाणा

गुरुग्राम में बड़ा हादसा बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से कमरे में सोए 04 की झुलसने से हुई मौत।

सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बड़ा हादसा हो गया। जिससे साथ लगते मकान के एक कमरे में सो रहे 4 युवक जिंदा जल गए। 2 के शव बुरी तरह जली हालत में मिले। मृतकों में एक 10वीं क्लास का छात्र बताया जा रहा है। वह 2 सप्ताह पहले ही घूमने आया था।

निवासियों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम देरी से मौके पर पहुंची, जबकि फायर ब्रिगेड का ऑफिस घटनास्थल से मात्र आधा किलोमीटर दूर है। फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।

इसके बाद जली हालत में मिले शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा दिया। मृतकों की पहचान नूर आलम, मुश्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। ये बिहार के रहने वाले थे। युवक गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे।

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?

 

जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब साढ़े बारह बजे सेक्टर-10 स्थित सरस्वती एनक्लेव के जे-ब्लॉक में शुक्रवार रात को हुआ बताया जा रहा है। गली में रहने वाली एक महिला ने बताया कि रात को साढ़े 12 बजे के करीब आग लगी थी। 4 लोग एक कमरे के अंदर सोए हुए थे। जब तक कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तब तक सभी की मौत हो गई थीं।

 

कॉलोनी के आरडब्ल्यू प्रधान का कहना था एक ही परिवार के चारों बच्चे थे। फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंची, जबकि फायर ब्रिगेड का ऑफिस आधा किलोमीटर दूर ही है।

 

Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?
Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?

युवकों के चाचा ने बताया कि 2 बड़े भाई के बेटे और एक छोटे भाई का बेटा था। एक रिश्तेदार था। मेरे बेटे ने मुझे आग लगने के बारे में जानकारी दी। वह 20 साल से यहीं रह रहे हैं।

 

वहीं बताया जा रहा है कि युवक गारमेंट्स कंपनी में टेलर का काम करते थे। इनमें से एक युवक की शादी हो चुकी थी। उसकी पत्नी और बच्चे दिवाली त्योहार पर अपने घर चले गए थे।

Back to top button