हरियाणा

गुरुग्राम में HSVP विभाग की इंफोर्समेंट टीम ने सैक्टर-14 मार्केट से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों में रोष।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में शुक्रवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण इंफोर्समेंट टीम ने प्रशासक रेनू सोगन के निर्देश पर सेक्टर -14 मार्केट से पुलिस बल के सहयोग से मार्केट के बरामदे खाली कराए तथा रास्तों में लगी रेहड़ी, पटरी स्टाल को भी हटवाया‌ गया। जिस पर डैडी पटरी अतिक्रमण करने वाले भड़क कर विरोध करने लगे, जिसपर ललित हंस जेई ने उन्हें समझाया और फिर आगे की कार्रवाई की गई जिसमें दो काउंटर व स्टाल व कपड़े स्टॉल लगाए हुई थे उन सब को जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाया गया। वहीं राजू जेई ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से यहा पर किसी ने भी अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएंगी। यह कार्यवाही स्थानीय निवासियों की शिकायत पर शहरी संपदा अधिकारी नंबर वन विकास ढाडा के आदेश अनुसार दो दिन पहले कराई गई मुनादी पर की गई थी। इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता अजमेर सिंह सहित परवीन जेई ,संजीव यादव अजीत सहरावत, सतपाल, वीरेन्द्र, बलविंदर सिंह व भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

इस बार में एसडीओ सर्वे अजमेर सिंह का कहना था कि त्योहार के सीजन को लेकर भीड़भाड़ के क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सख्त आदेश दिए हुए हैं, जिस पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं क्षेत्र के दुकानदार अशोक, धर्मेंद्र सिंह,मनीष दुबे,राजेंद्र सारवान राधिका कहना था कि प्रशासन उनको जानबूझकर परेशान कर रहा है यही दिपावली त्यौहार का सीजन है,इसमें थोड़ी सी कमाई हो जाती है, प्रशासन उनको जानबूझकर परेशान कर रहा है। जिससे दुकानदारों में प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button