हरियाणा

गुरुग्राम शहर को धब्बा लगाने व सिंगापुर की तर्ज पर चमकाने वाले सीवर साफ भी नहीं करा पाए : मोहित ग्रोवर

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहित मदनलाल ग्रोवर ने अपने चुनावी दौरे के दौरान लोगों से कहा कि गुरुग्राम को सिंगापुर बनाने वाले शहर के सीवर की साफ-सफाई तक नहीं करा पाए हैं। शहर में हल्की सी बारिश से ही जल भराव विकराल रूप ले चुका है। बरसात हो या सर्दी, भाजपा ने लोगों को एक तरह से हाउस अरेस्ट कर दिया है। भाजपा ने 10 साल में शहर की साख को धब्बा लगाने के अलावा कुछ नहीं किया। लोगों को सिवाय समस्याओं के कुछ नहीं मिला। गुरुग्राम की जनता भाजपा की करगुजारियों को भुला नहीं सकती। लोकसभा चुनाव में जनता ट्रेलर दिखा चुकी है, विधानसभा में पूरी की पूरी फिल्म भाजपा के सामने होगी। इस चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। शहर में चारों ओर समस्याओं का अंबार लगा है। इससे बड़ी दुगर्ति और क्या होगी कि एक शहर का कूड़ा उठवाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री और चीफ सेक्रेटरी को आना पड़ा, 20 अधिकारी लगाने पड़े। फिर भी हालात बद से बदतर हैं। अब भाजपा का कोई जुमला मतदाताओं पर असर नहीं करेगा। मोहित बुधवार को पटेल नगर, ओम नगर, शिवाजी पार्क, सुशांत लोक -1, लक्ष्मी गार्डन सहित विभिन्न स्थानों पर अपनी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष नरेश सेहरावत, पार्टी के मीडिया कोऑर्डिनेटर पंकज डावर, सुबह सिंह बोहरा, चौधरी राज सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
उन्होंने लोगों को पिछले 10 साल की भाजपा की एक-एक नाका में गिनाई और उन्हें याद करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहर की सूरत कांग्रेस ही बदल सकती है। कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए हैं वह पूरे किए हैं और आगे भी जनता से किया एक-एक वादे को कांग्रेस सरकार पूरा करेगी। उन्होंने प्रदेश के साथ गुरुग्राम के मतदाताओं को आह्वान किया कि 10 साल के भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने का यह सही समय है। प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए सभी मिलकर कांग्रेस को वोट करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निश्चित ही कांग्रेस की सरकार बन रही है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश के पौने तीन करोड़ लोगों के सपने पूरे होंगे, उम्मीद को नए पंख लगेंगे। प्रदेश के मतदाताओं को भाजपा की एक-एक कारगुजरियां याद कर आने वाली 5 अक्टूबर को हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस की सरकार का गठन करना है।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Back to top button