गुरु रविदास ने संपूर्ण समाज के कल्याण और भाईचारे का दिया संदेश – सज्जन सिंह
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सज्जन सिंह नरवाना ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 642वेें जन्मोत्सव पर नरवाना वासियों को बधाई दी। सज्जन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु रविदास ने भक्ति काल के उस समय में जन्म लिया, जब पूरा भारत जातिवाद, आडंबरवाद, संप्रदायवाद की आग में झुलस रहा था। गुरु रविदास ने भाईचारे और समानता की बात करके ऊंच-नीच और जातिवाद पर प्रहार किया। सज्जन सिंह नरवाना ने शहर स्थित चोपड़ा पत्ति, मोर पत्ती, रसीदां, ढाबी टेक सिंह, गढ़ी, पीपलथा, दाता सिंह वाला, जाजन वाला गांव में घूमकर लोगों को गुरु पर्व की बधाई दी और उन्हें गुरु जी और तमाम महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर समाज और देश को मजबूत करने की बात कही। इस अवसर पर भीम सिंह ग्रोवर ,मेजर सिंह, स.पूर्ण सिंह, सुनील नैन, राजकुमार, सरोज, सुनील मुवाल, सुमित कुमार, दिलीप चौहान आदि मौजूद थे।