हरियाणा

गूंजने लगे हैं संसद में सिरसा के बोल, शायद इलाके में विकास का पाटेगा इब तोल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी
Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी

देश में सत्रहवीं लोकसभा के गठन के बाद शायद सिरसा लोकसभा आरक्षित क्षेत्र के भाग्य जाग जाएं, क्योंकि इस क्षेत्र से पहली बार पढ़ी-लिखी व ईमानदार सांसद सुनीता दुग्गल चुन कर गई हैं। यह बात पंचायत समिति खंड नरवाना के चेयरमैन प्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील नैन जाजनवाला ने जारी एक बयान में कही। जाजनवाला ने कहा कि पिछले 70 सालों से सिरसा लोकसभा क्षेत्र से या तो कांग्रेस का प्रत्याशी रहा है या इनेलो आदि अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने इस सीट पर कब्जा किया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साफ व्यक्तित्व की वजह से पहली बार इस सीट पर कमल का फूल खिला है। जिसके कुछ-कुछ अच्छे परिणाम भी सामने आने लगे हैं।उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है, यहां से संसद पहुंची भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने इस इलाके की आवाज उठाने की पहल की है। जिनमें मुख्य रूप से उन्होंने रेलवे विभाग से आग्रह किया है कि सिरसा से दिल्ली जाने वाली गाडिय़ां बहुत कम होने की वजह से यहां लोगों को भारी परेशानी आ रही है। दुग्गल ने संसद को बताया सिरसा से सुबह 8:15 बजे किसान एक्सप्रेस गाड़ी चलती है। इस गाड़ी के जाने के बाद 19 घंटे तक सिरसा से दिल्ली कोई गाड़ी नहीं जाती। उन्होंने सुझाव दिया कि इसके लिए गोरखपुर धाम एक्सप्रेस जो सुबह 10 बजे हिसार आकर खड़ी हो जाती है और शाम को वापसी करती है, उसका हिसार तक विस्तार किया जा सकता है। दूसरी गाड़ी कालिंदी एक्स्प्रेस जो भिवानी से दिल्ली जाती है, रेल विभाग द्वारा उसके लिए तकनीकी दिक्कत को दूर करते हुए उसका विस्तार भी सिरसा तक किया जा सकता है। सुनीता दुग्गल ने कहा, यदि रेलवे विभाग इस पर गौर फरमाता है, तो इस इलाके के लगभग 20 लाख लोगों को फायदा होगा। इस पर सुशील नैन ने कहा कि यदि ऐसा होता है, तो सांसद सुनीता दुग्गल की विकास कार्यों में अगुआई का यह मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सांसद सुनीता दुग्गल विकास में पिछड़े नरवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आवाज को भी जल्द ही इसी तरह ही बुलन्द करेंगी।

Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक
Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक

Back to top button