घर से बुलाकर शराब पी और मार डाला, डीएसपी करेंगे जांच
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – मंगलवार को साय करीब 6 बजे ताराचंद अपने घर पर कार्य कर रहा था, उसी समय गांव का ही राम सिंह और बारवास निवासी बेदी ताराचंद के घर पर पहुंचे, उन्होंने ताराचंद को कहीं बाहर चलने के लिए कहा तो ताराचंद उनके साथ हैं बाहर चले गए, उन्होंने गांव के पास एक खेतो मैं शराब पी थी, सुबह ग्रामीणों ने देखा कि ताराचंद गांव के पास ही खेतों में मृत पड़ा है।
मृतक ताराचंद के पिता दयानंद ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है उन्होंने बताया कि गांव का ही राम सिंह और बारवास निवासी बेदी उनके लड़के ताराचंद को किसी पुरानी रंजिश के चलते बदला लेने के लिए सांय 6 बजे घर से बुलाकर ले गए थे, उन्होंने मृतक ताराचंद को शराब पिलाकर उनके मुंह में मिट्टी दोष कर और बुरी तरह पीट कर मार डाला, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
इंस्पेक्टर करण पाल ने बताया कि मामले की जांच लोहारू डीएसपी गजेंद्र सिंह करेंगे, उन्होंने बताया कि धारा 302 , आईपीसी 34 और एससी एक्ट की धाराओं सहित मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।ताराचंद उम्र 35 वर्ष जिसको कुछ दूरी तक घसीटा गया है।
थाना प्रबंधक लोहरू ने घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक ताराचंद के एक लड़का और दो लड़कियां हैं ताराचंद मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, 3 बच्चों में से सबसे बड़ा लड़का और छोटी दो लड़कियां हैं जिनकी उम्र महज 10 से 12 वर्ष है , घर को चलाने के लिए आय का दूसरा कोई साधन नहीं है।