चंद्रावल गांव के पास सड़क पर चलती लड़की को इनोवा गाड़ी ने मारी टक्कर,लड़की की मौत
सत्यखबर,फतेहाबाद(जसपाल सिंह)
चंद्रावल गांव के पास सड़क पर चलती लड़की को इनोवा गाड़ी ने मारी टक्कर, लड़की की मौके पर हुई मौत, लड़की अंकिता जांडली बस स्टेंड से उतरकर चंद्रावल गांव की तरफ अपनी बुआ के घर जा रही थी, अचानक पीछे से इनोवा गाड़ी ने टक्कर मार दी, मृतक लड़की अंकिता का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलास शुरू। फतेहाबाद के चंद्रावल गांव के पास एक इनोवा गाड़ी ने सड़क पर चल रही लड़की को पीछे टक्कर मार दी जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अंकिता नाम की लड़की चंद्रावल गांव में अपनी बुआ के घर आई हुई थी। अंकिता हिसार के गांव फ्रांसी की रहने वाली थी। अंकिता शॉपिंग करने के लिए नजदीकी भुना शहर में गयी थी शॉपिंग करने के बाद जब अंकिता भुना से बस में चढ़कर जांडली बस स्टेंड पर उतरी और चंद्रावल गांव की ओर जा रही थी तो पीछे से एक असन्तुलित इनोवा कर ने अंकिता को जोर से टक्कर मार दी जिससे अंकिता की मौके पर मौत हो गयी। अंकिता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अंकिता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।