हरियाणा

चिराग पब्लिक स्कूल की छात्रा निशा ने किसमें कितना है दम में, पाया दूसरा स्थान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

चिराग पब्लिक स्कूल की छात्रा निशा ने मोहाली में टीवी कार्यक्रम किसमें कितना है दम, में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता भाग लेकर अन्य प्रतिभागियों ाके पछाड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य रमेश वत्स ने बताया कि किसमें कितना है दम में, निशा का चयन नरवाना में हुए ऑडिशन में हुआ था। उसके बाद जींद में हुए ऑडिशन में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। रविवार को मोहाली में पूरे उत्तर भारत अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें स्कूल के दो विद्यार्थियों नमन और निशा ने भाग लिया। निशा ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि नमन ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया। प्राचार्य ने बताया कि निशा ने अप्रैल में पूरे भारत से होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई किया, जो जालन्धर में होगी। प्राचार्य रमेश वत्स ने निशा को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button