हरियाणा
चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए जेवरात और कैश
सत्यखबर, करनाल (विकाश सुखीजा ) :
बीती देर रात को अज्ञात चोरों ने सेक्टर-6 के पीछे स्थित दुर्गा कालोनी में एक घर को अपना निशाना बनाया। चोर यहां से लाखों रुपए की कीमती जेवरात, नकदी और जरूरी सामना ले गए है। बताया जा रहा है कि घर के लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। इधर जैसे ही इस वारदात की सूचना घर के मालिक को मिली तो उन्होंने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच आरंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा कालोनी निवासी हरलीन कौर अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने घर को ताला लगाकर बाहर गई थी। बीती देर रात को अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बना दिया। चोर वहां से लगभग पांच तोले सोने व चांदी के जेवरात व कुछ कैश सहित अन्य जरूरी समान ले गए है। इस रदात की जानकारी सब से पहले हरलीन कौर के पडोसियों को मिली और उन्होंने फोन कर उन्हें इस बारें में बताया। जिस के बाद हरलीन ने तुरंत ही इस वारदात की सूचना पुलिस को दी और तुंरत अपने घर पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस व हरलीन कौर अपने घर पर पहुंची तो देखा की उनके घर के ताले
टुटे हुए थे और घर का सारा समान बिखरा हुआ था। इधर पुलिस ने इस मामले की जांच आरंभ कर दी है।
टुटे हुए थे और घर का सारा समान बिखरा हुआ था। इधर पुलिस ने इस मामले की जांच आरंभ कर दी है।