जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का बना चुकी मन:थल, 2 अप्रैल को दीपेन्द्र हुड्डा गांव थल मे युवा जन आक्रोश सम्मेलन को करेगे सम्बोधित
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा )
वा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गुरप्रीत थल ने कहा कि 2 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा के पुत्र संासद
दीपेन्द्र हुड्डा गांव थल में युवा जन आक्रोश सम्मेलन को सम्बोधित करेगें । थल ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग खट्टर सरकार से तंग आ चुका है और असंध क्षेत्र की सडके गड्डो मे तबदील हो चुकी है जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है । उन्होने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पंहुच चुका है वही कानून व्यवस्था का दिवाला पीट चुका है । युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है और आगामी विधानसभा चुनावों मे प्रदेश मे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी । युवा प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा ने चुनावों से पहले किए गए किसी भी वायदे को पूरा नही किया जिस कारण हर वर्ग सडकों पर उतरने को मजबूर है । कांग्रेस नेता ने लोगों से आहान करते हुए कहा कि 2 अप्रैल को गंाव थल मे जन चेतना सम्मेलन में भारी संख्या में पंहुच कर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के विचारों को सुने । उन्होने कहा कि युवा सम्मेलन में युवा प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुण्डू ,युवा प्रदेश प्रभारी सीता राम लाम्बा व सहप्रभारी जगदीप गोल्डी विशेष रूप से शिरकत करेगें। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है जिस कारण अन्य दलों के नेता कांग्रेस पार्टी के साथ जुड रहे है ।