हरियाणा

जन्मदिन के अवसर पर गायों के लिए लगाई सवामणी और किया फल वितरण

सत्यखबर नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) – विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय लोकप्रिय सेवक भाई सरपंच विरेन्द्र गोठडी़ के जन्मदिवस के उपलक्ष मे गाँव नियामतपुर मे धाम हालेडॉ जोहड के गोशाला मे गौमाता के लिए स्वामणी का आयजोन गोठड़ी और आस पास के लोगों द्वारा किया गया इस अवसर पर गायों के लिए दलिया गुड़ चुरा हरा चारा और सब्जियों की व्यवस्था की गई। आस पास से आये व्यक्तित्वों ने बताया कि सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि और राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर वाशी गोठड़ी हमेशा आम और गरीब लोगों की सेवा और सहयोग के लिए तैयार रहते हैं।

क्षेत्र के युवाओं में उनकी अच्छी पैठ है। लोग उनकी सादगी और धार्मिक विचारधारा के कायल हैं। लेकिन कुछ राजनीतिक सडयंत्र के कारण उनकी छवि को धूमिल करने के लिए उनके ऊपर कुछ झूठे इल्जाम लगाए गए हैं ग्रामीणों ने गौ सेवा के साथ उन लोगो को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की और सरकार व प्रशासन से इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों से करवाने की अपील की। सरपंच वीरेंद्र गोठड़ी के जन्मदिवस के अवसर पर पावटा जनाना हॉस्पिटल और कच्ची बस्ती में भी फल वितरण किया गया।

इस अवसर पर बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे और भगवान से उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए मंगलकामनाये की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button