जमीन विवाद के मामले में धर्मगढ़ गांव का पटवारी निलम्बित
तहसीलदार समेत कई कर्मियों के खिलाफ चार्ज सीट तैयार करने के जारी हुए निर्देश
मामले की जांच के लिए विजिलैंस को सौंपी जिम्मेवारी – डीसी अमित खत्री
सत्यखबर, जींद – आज जींद डीसी अमित खत्री ने सरकारी जमीन को धोखे से खुर्द बुर्द करने के आरोप में सफीदो में कार्यरत पटवारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया और अन्य अधिकारी तहसीलदार और अन्य के खिलाफ चार्जशीट कर विजिलेंस को जांच सौप दी है। आरोप है की सरकारी 18 एकड़ जमीन को पटवारी अन्य अधिकारियों मिलकर आम जनता में बेचने का काम कर रहा था। साथ ही इस पुरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की भी बात कही है।
उन्होंने कहा कि धर्मगढ़ गांव के एक जमीन विवाद मामले में वहां के पटवारी विजय को निलम्बित कर दिया गया है तथा इस मामले में तहसीलदार समेत अन्य संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ चार्ज सीट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिये गये है। उन्होंने कहा कि इस गांव में 18 एकड़ जमीन का एक मामला था जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई, जिस पर संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कानूनन कार्यवाही अमल में लाई गई है।
इस मामले में गांव के सरपंच अजीत पाल चट्ठा ने कहा कि इन अधिकारियों के अलावा गांव के उन लोगों के खिलाफ दी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए जो इस पूरे मामले में लिप्त हैं जिन्होंने प्रशासन को गुमराह करके इस प्रकार से जमीन हथियाने के प्रयास किए हैं।