हरियाणा
ट्रेन की चपेट में आने से एएसआई की मौत
सत्यखबर जींद (जयबीर सिंह) – जींद के बिशनपुरा स्टेशन के ऊपर एएसआई कुलदीप ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत। एसआई कुलदीप जोकि पुलिस लाइन फतेहबाद में तैनात था। और यहां पर किसान आंदोलन के चलते नफरी में आया हुआ था। जिसकी ड्यूटी रेलवे स्टेशन बिशनपुरा पर लगी हुई थी। बिशनपुरा रेलवे स्टेशन के गेट न 108 पर तैनात था।
एएसआई कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई रेलवे पुलिस कार्रवाई में जुटी । अधिकारी का कहना है कि यह यही बिशनपुरा रेलवे स्टेशन पर तैनात था और रहने वाला फतेहाबाद का था। अचानक ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत।