जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर हंगामा
सत्यखबर कुरुक्षेत्र (भारत साबरी) – जिला कष्ट निवारण समिति की एक हंगामेदार बैठक आज कुरुक्षेत्र के पंचायत भवन में राज्य मंत्री करण देव कंबोज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में थानेश्वर के विधायक सुभाष सुधा लाडवा के विधायक डॉक्टर पवन सैनी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब डॉक्टर्स डे पर निजी डॉक्टर बैठक में दनदनाते हुए घुस आए। एक शिकायतकर्ता सतबीर सिंह की शिकायत पर सुनवाई हो रही थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि एक निजी अस्पताल में वह अपनी पत्नी को डिलीवरी करवाने के लिए ले गया। लेकिन डिलीवरी होने के उपरांत जिस डॉक्टर ने डिलीवरी की थी वह छुट्टी पर चली गई और उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई।
यही नही सम्बन्धित अस्पताल प्रबंधन ने भी लापरवाही बरती जिससे उसकी पत्नी के लिवर किडनी में गहरी क्षति पहुंची हालत में सुधार ना होने के चलते उसे 2 अगस्त 2018 को मायो अस्पताल मोहाली में भर्ती कराया गया। जहां से उसे 14 अगस्त को पीजीआई रेफर किया गया वहाँ उसकी मौत हो गई। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे राज्य मंत्री करण देव कंबोज में निजी अस्पताल को लापरवाही का दोषी मानते हुए उसका लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ आरोपी डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए। अभी यह कार्रवाई चल ही रही थी कि निजी डॉक्टर बैठक में अपना पक्ष रखने के लिए दनदनाते हुए आ गए। जिस कारण शिकायतकर्ता और डॉक्टर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे और हंगामा हो गया। जिस पर मंत्री महोदय ने निजी डॉक्टरों को बाहर जाने के आदेश दिए ।
इसके अलावा इस बैठक में 19 शिकाउते रखी गई जिनमें से 7 नई शिकायतें थी जबकि 12 पुरानी शिकायतों पर कार्यवाही की गई। मंत्री महोदय ने बताया कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का उद्देश्य लोगों को और राहत पहुंचाना और इंसाफ दिलाना है ।बैठक में शिकायतकर्ता बचन सिंह जिसका बेटा गायब हो गया है के मामले की जांच जिला पुलिस अपराध शाखा को सौंपी।
इसके अलावा लेबर डिपार्टमेंट का लाभ फार्म भरने के नाम पर लोगों से सैकड़ों रुपए ठगने की मामले की दोबारा जांच करने के आदेश दिए। स्प्रिंगफील्ड स्कूल के पास से गुजर रही 11000 केवी की बिजली लाइनों को बदलने के साथ साथ शिकायतकर्ता नछत्तर सिंह की शिकायत पर कि ओलावृष्टि के दौरान उसकी फसल खराब हो गई और मुआवजा नहीं मिला के मामले की सुनवाई करते हुए जिला राजस्व अधिकारी को अगली मीटिंग में मामले की रिपोर्ट रखने के आदेश मंत्री महोदय ने दिए।