विदेशों में भी सुनाई देगी जेजेपी की रैली की हुंकार
सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – रोहतक में 22 सितबंर रविवार को पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल जयंती पर जन-सम्मान दिवस का लाइव विदेशों में उनकी विचारधारा को मानने वाले भी देख सकेंगे। यह संभव हो पाएगा सोशल मीडिया, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण से। सोशल मीडिया पर लाइव करने के लिए एक तकनीकी टीम ने अपनी कमान रोहतक में आकर संभाल ली है। ट्विटर के माध्यम से विदेशों तक पहुंचाने का आइडिया युवा सांसद दुष्यंत चौटाला का है। दुष्यंत की रूचि सोशल मीडिया में खूब है और वह स्वयं भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। यह लाइव फुल एचडी होगा।
ट्विटर व फेसबुक यूजर्स इस रैली को पल-पल अपने मोबाइल फोन पर भी देख सकेंगे। लाईव के लिए बाकायदा रैली स्थल के हर कोने पर उच्च तकनीक के अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं।
उच्च तनीक का इस्तेमाल कर यूट्यूब, ट्विटर व फेसबुक पर रैली स्थल का हर कोना 360 डिग्री से कोण से दिखाई देगा। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला का कहना है कि सोशल मीडिया का जमाना है और इस रैली को सोशल मीडिया के माध्यम से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में बैठे जननायक के चाहने वालों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। जेजेपी नेताओं के फेसबुक पेज पर भी जन-सम्मान दिवस का लाइव चलेगा। सोशल मीडिया पर लाइव के साथ साथ रैली का ग्राफिक्स के रूप में प्रस्तुतिकरण भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।