जिला बनाने की घोषणा का चुनावी फायदा लेना चाहती है बीजेपी: अनुराग ढांडा
सत्य खबर,रोहतक, 22 जून
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने सीएम नायब की हवा-हवाई और झूठी घोषणाओं पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी लोकसभा चुनावों की हार के डरी हुई है। इसलिए सीएम आनन फानन में आधी-अधूरी और झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। बीजेपी सरकार पिछले साढ़े नौ सालों से गोहाना, हांसी, असंध, डबवाली और मानेसर को जिला बनाने की फाइल पर कुंडली मारकर बैठी रही। लेकिन इतने सालों से इस पर कोई काम नहीं किया। क्योंकि बीजेपी की मंशा ही नहीं थी। सीएम ने गोहाना को जिला की घोषणा को फिर नियमों की आड़ में टाल दिया है।
उन्होंने कहा कि सीएम ने शनिवार को गोहाना में जाकर भी लटकाने वाली घोषणा की है। इससे क्षेत्र की प्रदेश की जनता में काफी रोष है। लोकसभा चुनावों में जिस तरह से बीजेपी उम्मीदवारों की हार हुई है। इससे बीजेपी डरी हुई है। इसी डर के कारण आधी-अधूरी घोषणा की। 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार पर बनने पर बिना देरी के गोहाना, हांसी, डबवाली, असंध और मानेसर को जिला घोषित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनावों से पहले असंध, डबवाली, गोहाना, हांसी और मानेसर को जिला बनाने की तैयारी चल रही है। बीजेपी ने ना शिक्षा के लिए काम किया, ना जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी। प्रदेश के युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। युवाओं के रोजगार को लेकर बीजेपी सरकार कोई घोषणा नहीं करेगी।
वहीं उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने कुरूक्षेत्र लोकसभा में जबरदस्त प्रदर्शन किया है तब से बीजेपी सरकार के पेट में दर्द हो रहा है। इसलिए कभी दिल्ली का पानी रोका जाता है तो कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को जबरदस्ती रोकने के लिए कोशिश करते हैं। बीजेपी हमेशा से संविधान के खिलाफ काम करने की कोशिश करती है।