राष्‍ट्रीय

जींद के बाद अब करनाल में हरियाणा रोडवेज की बस पलटी 25 लोग घायल

सत्य ख़बर करनाल (ब्यूरों)  – हरियाणा रोडवेज को हरियाणा का जहाज कहते हैं लोग कारण है सड़को पर तेज रफ़्तार से दौड़ती बसे जी हाँ जींद के बाद अब करनाल में हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। चंडीगढ़ से वल्लभगढ़ जा रही फरीदाबाद रोडवेज की बस अनाज मंडी के पास जीटी रोड पर पलट गई। बस में 35 यात्री सवार थे, जिसमें 25 घायल हो गए। लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस की मदद से अस्पतालों में भेजा गया।

 

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

दोपहर करीब 12 बजे फरीदाबाद रोडवेज की बस नई अनाज मंडी के पास पहुंची तो पीछे से आ रही एक कार ने उसको ओवरटेक किया। बस चालक अमित और परिचालक रोहताश ने बताया कि कार चालक ने बस के आगे आते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। डिस्टेंस कम था और कार को बचाने के चक्कर में बस असंतुलित होकर और पलट गई। बस पलटने से 15 यात्री घायल हो गए।

नेशनल हाईवे पर जैसे बस पलटी तो सवार यात्री जख्मी हो गए। जिममें आठ बच्चे भी शामिल थे। बच्चों की चीख ओर चित्कार निकल रही थी। लोगों ने डरे सहमे यात्रियों और बच्चों को संभाला। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने जो घायल थे उनको अस्पताल भिजवाया। डरे सहमे यात्री कुछ बोल नहीं पा रहे थे

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

अब सभी के जहन में एक सवाल ये उठता है कि आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है? सरकार, प्रशासन या फिर चालाक…

Back to top button