जुमलेबाजों को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी जनता : वरूण चौधरी
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। लोकसभा अम्बाला से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वरूण चौधरी का हलका नारायणगढ़ के गांव पतरेहड़ी में एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक रामकिशन गुज्जर द्वारा आयोजित जनसभा में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस नेताओं ने हलका नारायणगढ़ के पतरेहड़ी, फतेहगढ़, रजपुरा व धमौली माजरी गांवों का दौरा किया। सभी गांवों में दर्जनों ग्रामीण कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका रामकिशन गुज्जर ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। वरूण चौधरी ने कहा कि झूठ व जुमलेबाजी के सहारे चल रही भाजपा सरकार का पर्दा फास हो चुका है और जनता जुमलेबाजों को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानून वापस करने की मांग को लेकर सैंकड़ों किसानों को शहादत देनी पड़ी। भाजपा ने जनता द्वारा चुने गए सरपंचों पर लाठियां बरसाई। सेना में नियमित भर्ती करने की बजाय 4 वर्ष के लिए अग्निवीर भर्ती किये गए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया। भाजपा सरकार बढती मंहगाई पर अंकुश लगाये जाने में नाकाम साबित हुई है। सरकार ने लोगों को सैंकड़ों तरह के पोर्टल में उलझाकर रख दिया है। लाखों परिवारों के बीपीएल कार्ड व गुलाबी राशन कार्ड काट दिये गए हैं। किसानों को अपनी फसल की पेमेंट लेने के लिए धरने प्रदर्शन व जल सत्याग्रह तक करने पड़ रहे हैं फिर भी फसल का उचित मूल्य नहीं मिला। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया जिसके चलते युवा अपना देश छोडक़र रोजगार की तलाश में विदेशों की ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सरकार द्वारा पिछले दस वर्ष के दौरान किये गए विकास कार्यों के बारे जानकारी देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर 15 अगस्त तक 30 लाख युवाओं को रोजगार दिया जायेगा, केन्द्र सरकार की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा तथा निर्धन परिवारों की एक महिला को हर वर्ष एक लाख रूपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुढापा पेंशन को 6000 रूपये प्रति मास किया जायेगा, पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जायेगा व 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जायेगी तथा निर्धन परिवारों को 100 गज के प्लॉट पर दो कमरे बनाकर दिये जायेंगे। गुज्जर ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी जिसके बाद विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर लाल जी देसाई, डा. पूनम चौहान, सुनीता शर्मा, बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, मेजर खान, कुलबीर बिल्ला व आम आदमी पार्टी के नेता गुलशन सैनी बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।