हरियाणा

जेजेपी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का विस्तार

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी ने अपने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है। जेजेपी एससी सैल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह से प्रदेश स्तर पर 99 वरिष्ठ पदाधिकारियों को नियुक्त किया है जिनमें 2 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 13 उपाध्यक्ष, 15 महासचिव, 18 सचिव, 47 कार्यकारी सदस्य, एक संगठन सचिव, 2 प्रचार सचिव और एक कैशियर के नाम शामिल है।

अशोक शेरवाल ने बताया कि पार्टी ने एससी सैल प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए दो और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए है, जिसकी जिम्मेदारी ताराचंद ओड़ और महिला नैत्री वकील मुकेश चौधरी को सौंपी गई है। वहीं केएस कटारिया, अमरनाथ बग्गन, जीत सिंह शेर, राजेश कुमार, सुरेश भाट्टी, मुकेश बागड़ी, कृष्ण बाजीगर, जसबीर जमालपुर को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। इनके अलावा रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी रोशन लाल, मांगे राम तोंदवाला, करण सिंह, रविंद्र कुमार और सुरजमल ग्रोवर भी एससी प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पार्टी ने इस प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव के पद पर जगमाल सिंह, राम कुमार, धीरज खटक, ईश्वर सिंह, समय सिंह, कमल सिंह, नरिंद्र नारा, मनफूल आर्य, वरिंद्र बाल्मीकि, रोहताश कुमार, पवन कुमार, राज कुमार, जगदीश, शमशेर सिंह और वकील सुधीर खंगवाल को नियुक्त किया है।

एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि ओम सिंह, रणबीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, शेर सिंह ढांडा, रामफल, कृष्ण दहिया, राम कंवर, रत्ती राम, अनील खटीक, संदीप इंदौरा, बलराज, मोनू, हुकम चंद, राम प्रकाश, अनील कुमार, ब्रह्मानंद, ईश्वर सिंह भुक्कल और जसवंत सिंह प्रदेश सचिव के पद की कमान संभालेंगे।

इनके अलावा प्रदेश स्तर पर अनुसूचित जाति वर्ग में जेजेपी को मजबूत करने के लिए 47 कार्यकारी सदस्य अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। पार्टी ने मलकीत सिंह, सतीश कुमार, जगन, सुभाष चंद, भुट्टी राम, सोनकर जस्ट, विक्रम सिंह, निर्मल सिंह, राज राल, ओम दास, जयपाल सिंह, संजय कुमार, रामेश्वर, राजवीर, बलवान सिंह, सुरेश भाट्टी, पवन कुमार, नरेश कुमार को प्रदेश कार्यकारी सदस्य बनाया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इसी क्रम में दिलबाग सिंह, विनोद कानलिया, रोशन, सतबीर, सन्नी, रोहताश, सूरज सिंह, जगदीश किराड़, हवा सिंह, बिजेंद्र पूनियां, राम प्रसाद, सुरिंद्र, सुनील कुमार, धर्मपाल, बबलू, जयदेव, राम सिंह, ललित कुमार, राम स्वापुर, जितेंद्र कुमार, पप्पू प्रेमी, तारा चंद, धूप सिंह, परमानंद सरोहा, झंडूराम, प्रताप, बाल कृष्ण सरपंच, पप्पू, रामचंद्र भी एससी सैल में प्रदेश कार्यकारी सदस्य होंगे।

इनके अलावा जजपा के एससी सैल प्रकोष्ठ की नई नियुक्तियों में राजेश कुमार जस्ट (एमसी) को प्रदेश संगठन सचिव, राजीव सांभली, कशमीरा को प्रचार सचिव और कृष्ण बिड़लान को कैशियर के पद पर नियुक्त किया है।

Back to top button