जेजेपी ने लगभग 31 हजार की लागत से स्व. टेकचंद नैन की प्रतिमा का करवाया जीर्णोद्धार
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शहर में महापुरूषों व स्मारकों की हालत सुधारने के लिए जेजेपी कार्यकत्र्ताओं ने कमर कस ली है और इसके लिए उन्होंने क्षेत्रवासियोंं से चंदा एकत्रित कर स्मारकों का जीर्णोद्धार कर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने बताया कि पूर्व मंत्री स्व. टेकचंद नैन की प्रतिमा कई सालों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी और प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए वो कई बार तत्कालीन उपायुक्त विनय सिंह के साथ-साथ सीएम विंडो मेें भी अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके थे। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारियों के समक्ष भी अपना दुखड़ा रो चुके थे। लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही थी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जेजेपी कार्यकत्र्ताओं ने महापुरूषों की प्रतिमाओं व स्मारकों की हालत सुधारने का निर्णय लिया और शहरवासियों के सहयोग से लगभग 31 हजार रूपये की राशि से स्व. टेकचंद नैन की प्रतिमा का जीर्णोद्धार करवाया और जिसका अनावरण नरवाना खाप के प्रधान चतर सिंह मोर ने अपने कर कमलों से किया। चतर सिंह मोर ने कहा कि युवाओं की यह पहल अनूठी है और अन्य लोगों को भी चाहिए कि वो शहीदों व महापुरूषों के स्मारकोंं की हालत सुधारने के लिए आगे आए। इस अवसर पर बिट्टू नैन, अमर लोहचब, चरणजीत मिर्धा, संदीप नैन, कृष्ण धरौदी, जयवीर नैन, पवन नैन, देवीदयाल उझाना सहित अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद रहें।
लगभग 4.50 लाख रूपये की ग्रांट आई थी पार्क की हालत सुधारने के लिए
कार्यकत्र्ता बिट्टू नैन ने बताया कि पुराना कोर्ट रोड़ स्थित स्व. टेकचंद नैन पार्क की दशा सुधारने के लिए नगर परिषद के पास 4.50 लाख रूपये की ग्रांट आई थी, लेकिन नगर परिषद ने उन पैसों का प्रयोग करना उचित नहीं समझा, जिसके कारण पार्क व प्रतिमा का दशा दिन-ब-दिन बिगडऩे लगी और पार्क में आवारा पशुओं का आना-जाना लगातार जारी रहा, जिसके कारण ये पार्क कम पशुओं का बाड़ा ज्यादा लग रहा था। उन्होंने कहा कि पार्क के जीर्णोद्धार के बाद अगर प्रशासन ने सुध लेनी चाही, तो वो केवल लीपापोती ही करेगा।