हरियाणा

जो दो विभाग मुझे दिए गए है उसको लेकर बनाया 100 दिन का एक्शन प्लान – रतन लाल कटारिया

सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – केन्द्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया आज यमुनानगर पहुंचने पर मीडिया से रूबरू हुए और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। कटारिया ने कहा कि जो दोनो विभाग उन्हें दिए गए है उसको लेकर 100 दिन का एक्शन प्लान बनाया गया है। नल से जल नमामि गंगे जैसे कई योजनाएं चल रही है। वही अवैध माइनिंग को लेकर नदियों के जलप्रवाह के छेड़छाड़ करने वालो के खिलाफ भी सरकार सख्त है मंत्रालय गहनता से अध्ययन कर रहा है पहले इसमे 50 हज़ार का जुर्माना ओर इ साल की कैद का प्रावधान है लेकिन इससे बड़ी कोई दंडात्मक कारवाई हो इसके लिए प्रयत्न चल रहा है।

वही पश्चिम बंगाल में हुए डॉक्टर्स के हमले पर बोलते हुए कटारिया ने कहा जो वहाँ की मुख्यमंत्री है वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है इसलिए हर रोज तुगलकी फैंसले लेती है और ये डॉक्टर्स की हड़ताल भी उन्ही में से निकली है अगर वो संवेदनशील होती तो यह नोबत ही नही आती ठीक ढंग से कारवाई होती।वही बंगाल में बंगाली बोलने में के ममता बनर्जी के बयान पर कटारिया ने कहा कि भारत 130 करोड़ लोगों का देश है कोई कही भी रह सकता है किसी का किसी पर कोई प्रतिबंध नही है।

मोदी के मंत्री पूरे एक्शन में नज़र आ रहे है ।केन्द्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने कहा कि मेरे पास दो मंत्रालय हैं जल शक्ति और समाजिक न्याय अधिकारिता और जल्द ही मॉनसून सत्र भी आने वाला है और ऐसी स्थिति में बरसात को लेकर उसके पानी को एकत्रीकरण का मामला भी जो है वह बहुत जोर पकड़ता है हम चाहते हैं की पानी की एक-एक बूंद बचाकर जल का संग्रहण किया जाए ताकि उससे वाटर लेवल उपर आए और बाद में उसका डिस्ट्रीब्यूशन हो ।ताकि देश का कोई भी हिस्सा प्यासा ना रहे और सरकार जल शक्ति विभाग जो नल से जल योजना शुरू करने जा रहा है ।जिसके अंतर्गत भारतवर्ष के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी ।

उसके लिए वाटर कंजर्वेशन की बहुत बड़ी आवश्यकता है। और इसी प्रकार से जो दूसरा मंत्रालय है सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय इसमे शेड्यूल कास्ट की भलाई के लिए बैकवर्ड क्लास की भलाई के लिए सीनियर सिटीजन की भलाई के लिए दिव्यांगों की भलाई के लिए और ट्रांस जेंडर्स की भलाई के लिए विभिन्न योजनाएं विभाग द्वारा चलाई जा रही हैं। और उसमें हमने आने वाले 100 दिन में कुछ कार्य को चयनित किया है। जिसके अंतर्गत समय पर जो सहायता राशि डिपार्टमेंट के माध्यम से प्रदान कराई जाती है । गरीब बच्चों को समय पर छात्रवृत्ति मिले और जो इंस्टिट्यूशन चलते हैं सामाजिक न्याय के माध्यम से उन सब का संचालन बेहतरीन ढंग से हो आने वाले समय में इन सब पर कार्य होगा।

अवैध माइनिंग करने वाले नदियों के जलप्रवाह के साथ भी छेड़छाड़ कर रहे है इस सवाल पर कटारिया ने कहा कि बिल्कुल हम इस पर भी सोच रहे हैं अभी तो कहना जल्दबाजी कहलाएगा। लेकिन मंत्रालय उस पर गहनता से अध्ययन कर रहा है कि जो अभ्यस्त है माइनिंग में ऐसे लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए अभी तो ₹50000 का जुर्माना और 1 साल की कैद का प्रावधान है ।लेकिन उसे और बड़ा कर कुछ और दंडात्मक कार्रवाई बढ़ाई जाएगी जिसके बारे में प्रयत्न चल रहा है।

पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया से जब सवाल किया गया तो कटारिया ने कहा कि देखिए वहां की जो मुख्यमंत्री है वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है और इसलिए हर रोज तुगलकी फैसले लेती है और डॉक्टरों की हड़ताल भी उसी में से निकली है अगर वह संवेदनशील होती और ठीक ढंग से कार्रवाई करती तो यह नौबत नहीं आती ।वहीं ममता बनर्जी ने यह भी कहा था कि बंगाल में रहना है तो बंगाली बोलनी पड़ेगी इस पर कटारिया ने कहा कि भारत जो है वह 130 करोड़ लोगों का देश है कोई कहीं पर भी रह सकता है किसी के ऊपर कोई प्रतिबंध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button