हरियाणा

कुरुक्षेत्र पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया

सत्यखबर कुरुक्षेत्र (ब्यूरो रिपोर्ट) – लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी अब हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला है।

वहीं सीएम खट्टर अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं और पन्ना प्रमुखों ने मतदाताओं तक पहुंचकर जो अभूतपूर्व जीत दिलाई उससे लगता है कि मेरा पन्ना सबसे चौकन्ना है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रति दिल में इतना सम्मान है कि उनके लिए नतमस्तक होने का मन करता है। सीएम ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि वह जीत पर भी इतराते हैं और हार बर्दाश्त करते हैं, उन्हें न जीत हजम होती है और न ही हार बर्दाश्त होती है। जबकि भाजपा कार्यकर्ता संतुलित बने रहते हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओ को दूसरे दलों से सावधान रहने की जरूरत है और 3 महीने तक उन्हें कोई मौका नहीं देना है। क्योंकि इस दौरान वो उकसाने लड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। सीएम खट्टर ने कहा कि नगर निगम चुनाव हो या जींद उपचुनाव या फिर लोकसभा चुनाव सभी में बीजेपी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी विश्वास के साथ विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी हरियाणा में 75 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button