हरियाणा

टोहाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को किया काबू

सत्यखबर, टोहाना(सुशिल सिंगला  )

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
थाना शहर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है जिसे पुलिस जींद पुलिस से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई है पूछताछ में चोर ने तीन चोरी की वारदात कबूल की है जिसमे चोर ने एक मोटरसाईकल तहसील कार्यालय टोहाना, सब्जी मंडी टोहाना से और एक धमतान से चोरी की है पुलिस रिमांड के दौरान तीनो मोटरसाइकिल बरामद कर ली है जिसके बाद चोर को न्ययालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बाईक चोर को प्रोटेक्षन वारंट के दौरान गहनता से पुछताछ में चोर के कब्जे से तीन बाईक बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। चोर ने पूछताछ में बताया कि उसके पास मास्टर चाबी थी जिसकी मदद से वो मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देता था

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button