डीएवी स्कूल का वार्षिक परिणाम घोषित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान)
डीएवी स्कूल में का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्राचार्य डा. रविन्द्र कौशिक ने कहा कि बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढने के लिए अच्छी पढाई, अनुशासन, अच्छी योजना बहुत आवश्यक है, साथ ही उन्होने विद्यार्थी जीवन में तीन प- प्रेरणा, प्रतिज्ञा और परिश्रम का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि जीवन की ऊं चाइयों को छूने के लिए अच्छी प्रेरणा, उसको पाने की प्रतिज्ञा व उसे पाने के लिए तन-मन से परिश्रम करना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने खेलों में ़7 स्वर्ण पदक व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त खेल प्रशिक्षक बारे राम को राज्यपाल पुरस्कार स मान से स मानित किया गया है तथा स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि सभी विद्याॢथयों की बायोमैट्रिक उपस्थिति अप्रैल महीने से होगी। इस अवसर पर विद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी, प्रबन्धक कामदेव झा, वाईस चेयरमैन एडवोकेट सुशील कौशिक ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।