डीएवी स्कूल में 300 बच्चों को किये पौधे वितरित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पौधा वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सदर एसएचओ राजेश कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। सरकार द्धारा चलाए गए पौधगिरि अभियान के तहत पर्यावरण को बचाने व शुद्ध करने हेतु एसएचओ राजेश कुमार व प्राचार्य रवीन्द्र कौशिक ने करीब 300 बच्चों को पौधे वितरित किए गए । एसएचओ राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधे हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने हेतु बहुत आवश्यक हैं। ये ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं। प्राचार्य डॉ. रविन्द्र कौशिक ने कहा कि पौधे प्रदूषण को दूर कर वातावरण को शुद्ध रखते हैं। हर व्यक्ति को जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए व इसका पूर्ण तरीके से रख-रखाव करना चाहिए। बच्चों ने भी स्कूल प्रांगण में अलग-अलग किस्मों के पौधे लगाए। इस अवसर पर बारे राम, सतीश लोरा, ज्योति, प्रवीण व सोनू मौजूद रहे।