हरियाणा

डीएस ढेसी के रिटायर होने के बाद मुख्य सचिव की जिम्मेदारी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशनी आनंद अरोड़ा को दी गई

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – केशनी आनंद अरोड़ा हरियाणा का 33वां मुख्यसचिव बनना लगभग तय माना जा रहा था। ढेसी के बाद केशनी आनंद अरोड़ा सबसे सीनियर आईएएस ऑफिसर हैं। केशनी आनंद के मुख्य सचिव बनने के बाद एक रिकॉर्ड भी बन गया है। केशनी से पहले उनकी दो बहनें भी मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सम्भाल चुकी हैं।

केशनी की सबसे बड़ी बहन मीनाक्षी आनंद हरियाणा की पहली महिला मुख्य सचिव बनी थीं और दूसरी बहन उर्वशी गुलाटी भी हरियाणा की मुख्य सचिव रह चुकी हैं। केशनी आनंद ने बताया कि उनके पिता प्रोफेसर जेसी आनंद के कई स्टूडेंट्स आईएएस रहे हैं. उनकी माता ने उन्हें प्रोत्साहन दिया था।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

केशनी आनंद ने कहा कि मुख्य सचिव का पद अहम चुनौती है. हरियाणा में जो-जो कठिनाइयां हैं उनको ठीक करने के लिए जो भी पॉलिसी हरियाणा सरकार की है उनको इम्प्लीमेंट करने के लिए मुख्य सचिव का पद अहम कड़ी है। वह इस कड़ी को निभाने का प्रयास करेंगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button