हरियाणा

डीएस ढेसी के रिटायर होने के बाद मुख्य सचिव की जिम्मेदारी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशनी आनंद अरोड़ा को दी गई

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – केशनी आनंद अरोड़ा हरियाणा का 33वां मुख्यसचिव बनना लगभग तय माना जा रहा था। ढेसी के बाद केशनी आनंद अरोड़ा सबसे सीनियर आईएएस ऑफिसर हैं। केशनी आनंद के मुख्य सचिव बनने के बाद एक रिकॉर्ड भी बन गया है। केशनी से पहले उनकी दो बहनें भी मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सम्भाल चुकी हैं।

केशनी की सबसे बड़ी बहन मीनाक्षी आनंद हरियाणा की पहली महिला मुख्य सचिव बनी थीं और दूसरी बहन उर्वशी गुलाटी भी हरियाणा की मुख्य सचिव रह चुकी हैं। केशनी आनंद ने बताया कि उनके पिता प्रोफेसर जेसी आनंद के कई स्टूडेंट्स आईएएस रहे हैं. उनकी माता ने उन्हें प्रोत्साहन दिया था।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

केशनी आनंद ने कहा कि मुख्य सचिव का पद अहम चुनौती है. हरियाणा में जो-जो कठिनाइयां हैं उनको ठीक करने के लिए जो भी पॉलिसी हरियाणा सरकार की है उनको इम्प्लीमेंट करने के लिए मुख्य सचिव का पद अहम कड़ी है। वह इस कड़ी को निभाने का प्रयास करेंगी।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button