हरियाणा

तीसरे दिन भी जारी रही कर्मचारियों की हड़ताल

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – अग्निशमन एवं पालिका कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी लगातार जारी रही। हड़ताल की अध्यक्षता फायर बिग्रेड के जसबीर सिंह ने की। अपने संबोधन में जसबीर सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारियो की मांगों को निरंतर अनदेखा कर रही है। पिछले 3 दिनों से कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार की ओर से बातचीत का कोई संदेश नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस बार पीछे हटने वाला नहीं है और सरकार के साथ आर-पार करने के मूड में है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की राज्य कमेटी ने रोहतक में हुई बैठक में हुए फैसले के मुताबिक कर्मचारी इसी प्रकार आगामी 2 दिनों तक हड़ताल पर बैठेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से श्याम किशोर, मामराज जांगड़ा, दिलबाग सिंह, बाला देवी, रोशनी देवी, बलजीत कौर, सुनील कुंडू, दीपक बुरा, तेजवीर सिंह, ओमप्रकाश हरजिंद्रपाल सिंह, जगत सिंह, सूरजभान, अजय व कुलदीप सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button