प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सैंटर इंचार्ज बहन स्नेहलता से खास बातचीत
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस युवाओं के लिए विशेष संदेश लेकर सफीदों पहुंच रही है और इस प्रदर्शनी का क्या कार्यक्रम रहेगा और क्या-क्या आयोजन होंगे इसकों लेकर हमारे संवाददाता महाबीर मित्तल ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सफीदों सेंटर इंचार्ज बहन स्नेहलता से खास बातचीत की। इस बातचीत में बहन स्नेहलता ने बताया कि यह प्रदर्शनी बस यात्रा अहमदाबाद (गुजरात) से चली हुई है और देश के विभिन्न हिस्सों से होते हुए उसका ऐतिहासिक भूमि सफीदों में आगमन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वर्णिम भारत की नवरचना करने व युवाओं के लिए विशेष आह्वान लेकर यह प्रदर्शनी बस आगामी 31 अगस्त को सफीदों में पहुंचेगी। इस प्रदर्शनी का प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ही नहीं अपितु संपूर्ण नगरवासियों को बेसब्री से इंतजार है। इस प्रदर्शनी बस यात्रा को नगर के भागों देवी धमार्थ अस्पताल से रिसिव किया जाएगा और बड़े हर्षोउल्लास के साथ सैंटर तक लाया जाएगा। इस बस के आगे-आगे विशाल कलश यात्रा व अनेकानेक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। यह यात्रा वहां से चलकर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के ठीक सामने स्थित संजय रोज गार्डन में पहुंचेगी और वहां पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में भी भ्रमण रहेगा ताकि युवा अधिकाधिक इसका लाभ व संदेश ले सकें। यह दिव्य बस गुरू गोबिंद सिंह स्कूल, आदि शंकराचार्य कान्वेंट स्कूल, बीआरएसके स्कूल, नेशनल स्कूल बागडू, एमडी स्कूल बागड, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बागडू, सरस्वती स्कूल बागडू, बीएसएम स्कूल रामपुरा, मेटिस स्कूल अंटा, पायनियर सीनियर सैकेंडरी स्कूल, मैट्रिस डिग्री कॉलेज अंटा, पीजी कॉलेज सफीदों व नवदुर्गा स्कूल में भी पहुंचेगा और अपना संदेश प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि बस में विभिन्न संदेशों से जुड़े अलग-अलग से कक्ष बने होंगे और युवाओं को बारिकी से समझाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य राजयोग द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखकर आध्यात्मिक मूल्यों एवं चरित्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही स्वच्छ-स्वस्थ भारत के लिए लोगों की सक्रिय भूमिका को बढ़ावा देना और युवाओं को प्रेरित करना है। आज के युवाओं में नकारात्मक सोच पैदा हो रही है, जिस कारण वे संस्कारों और अपने पद से विमुख हो रहे हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर युवाओं को जागृत करना जरूरी है, क्योंकि अगर युवा पीढ़ी अंधकार में जाएगी तो देश कैसे ऊपर उठ सकता है। बस में ईश्वर, आत्मा और परमात्मा के मिलन से जुड़ी सामग्री को प्रदर्शित किया गया।