राष्‍ट्रीय

हरियाणा में पंजाब पुलिस के जवान की गंदी करतूत का वीडियो वायरल

Video of Punjab Police jawan dirty act goes viral in Haryana

सत्य खबर ,सिरसा । हरियाणा के सिरसा में पंजाब पुलिस के एक ASI का वीडियो वायरल हुआ है। वह गांव रोड़ी में अपनी पेंट की जिप खोलकर एक महिला की तरफ अश्लील हरकत कर उसे धमकी दे रहा है। महिला रिश्ते में उसकी भाभी लगती है। महिला का आरोप है कि उसे पुलिस मुलाजिम के परिवार की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने इसकी शिकायत रोड़ी थाना व पंजाब के सीएम व एसएसपी को की गई है।

सिरसा के गांव रोडी की रहने वाली हरदीप कौर ने बताया कि धन्ना सिंह पंजाब पुलिस में है। गत दिवस वह अपनी कार में उनके घर के सामने आया। गेट के बाहर खड़े होकर धन्ना सिंह ने गाली गलौज करते हुए हरदीप कौर के सामने पेंट उतार कर अश्लील हरकतें शुरू कर दी। वह महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए ललकारता रहा। उस दौरान हरदीप कौर व उसका परिवार डर के मारे अपने मकान की छत पर चढ़ा रहा।

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

धन्ना सिंह काफी समय तक घर के आगे गाली गलौज करता रहा। इस बीच महिला अपने घर की छत पर चढ़ कर उसकी हरकतों का वीडियो बनाती रही। पुलिस कर्मी के चले जाने के बाद महिला वीडियो लेकर थाना रोड में पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप कि कई दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की।

इससे धन्ना सिंह व उसके परिवार के हौसले बुलंद हैं। महिला ने अब एक बार फिर से थाना में शिकायत दी है। महिला ने बताया कि धन्ना पंजाब पुलिस में तैनात है और इस कारण उसने मानसा के एसएसपी व पंजाब के मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है।

हरदीप कौर की शादी 8 वर्ष पहले तेज सिंह के साथ हुई। जबकि तेज सिंह, अजैब सिंह, धन्ना सिंह व नैब सिंह चार भाई हैं। धन्ना सिंह व नैब सिंह की करीब 30 वर्ष पहले शादी हो गई थी, जबकि अजैब सिंह व तेज सिंह अविवाहित थे। तेज सिंह ने हरदीप कौर के साथ शादी कर ली। तेज सिंह ने अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा हरदीप कौर के नाम करवा दिया। इसी को लेकर धन्ना सिंह नाराज है।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

पुलिस ने किया केस दर्ज

सिरसा के थाना रोडी प्रभारी रामचंद्र ने बताया कि महिला हरदीप कौर ने शिकायत दी है। इसके आधार पर धन्ना सिंह, उसकी पत्नी, बेटा, बेटी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।

Back to top button