पिहोवा – दिन दिहाडे कार सवार युवको ने किया युवक का अपहरण
पडोसियों ने किडनेपिंग की वारदात को देखा, मामले की जांच में जुटी पुलिस
सत्यखबर पिहोवा (पुनीत सांगर) – पूजा कॉलोनी में आज दिन दिहाड़े एक 28 साल के युवक का कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। शाम 4 बजे के पास युवक अपने घर के बहार खड़ा था तभी अचानक कार में लगभग 4 से पांच युवक आये जिनके पास हथियार भी थे। उन्होंने युवक को घर के आगे से उठा कार में बैठा कर उसे साथ ले गए गए। पड़ोसियों के शोर मचने पर युवक के घर वाले भी बहार आ गए और इस पुरे मामले की जानकारी पुलिस दी। पुलिस मामले की जानकारी पाते ही घटना स्थल पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गयी। फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कहती नजर आ रही है। फिलहाल पिडीत परिवार का रो रो कर बुराहाल हो गया है और अपने बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो जाये इस बात का डर से परिजन सहमे हुए है।