हरियाणा

दिल्ली की तर्ज पर करेंगे हरियाणा का विकास – जयहिन्द

सत्यखबर थानेसर (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है। जिसके चलते बुधवार को थानेसर में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता एवं प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने की। कार्यकर्ता सम्मलेन में विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि जिस कांग्रेस ने देश को दीमक की तरह खाया है उसे हटाने के लिए जनता ने भाजपा को सत्ता में बैठाया था लेकिन इन्होने पांच में उससे भी ज्यादा विनाश किया है। आम आदमी पार्टी पुरे जोश के साथ आगामी विधानसभा चुनाव व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ेगी । हरियाणा में कांग्रेस व् भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलु है। दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश की जनता को लुटने का काम किया है। भाजपा ने प्रदेश के भाईचारे को खराब किया है। जाति-धर्म के नाम पर पुरे प्रदेश को बाँट दिया। न ही तो कोई इन्वेस्टमेंट आई, कानून व्यवस्था बद से बदतर हो रही है। बहन-बेटियों के साथ आये दिन रेप-छेड़खानी जैसी अमानवीय घटनाये हो रही है। हरियाणा के लोगों को भी फ्री पानी, फ्री बिजली, किसानों को स्वामीनाथन आयोग के आधार पर फसल मूल्य मिले, अच्छे सरकारी स्कूल-अस्पताल मिले। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह के काम दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने किये आज तक किसी भी पार्टी ने पुरे देश में नही किये है। हरियाणा की जनता ने सभी को सत्ता में बैठा के देख लिया लेकिन सभी ने अपने और अपने चहेतों के घर भरने का काम किया है। आम जनता के लिए आज तक किसी भी पार्टी ने काम नही किया है। लेकिन आम आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज, ये सब आम जनता को दिया है। सरकारी स्कूलों-अस्पतालों का हरियाणा में बुरा हाल है लेकिन दिल्ली में विदेशों से देखने आते है। अगर हरियाणा को जनता को बिजली-पानी, शिक्षा स्वास्थ्य, किसान-जवान के लिए काम करवाने है तो आम आदमी पार्टी ही करवा सकती है। और काण्ड भाजपा ही करवा सकती है। वही प्रदेशाध्यक्ष ने सुमित हिन्दुस्तानी का नाम पार्टी के समक्ष थानेसर विधानसभा के उम्मीदवार के रूप में रखने का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया।

Back to top button