राष्‍ट्रीय

दिव्यांग स्कूल में बच्चों को अभ्यास उपकरण किये वितरित

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

दिव्य किरण संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गए। मानव सेवा सोसाईटी के प्रधान व नप के पूर्व चेयरमैन कैलाश सिगंला ने दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित स्कूल मेें बच्चों के लिए अभ्यास मशीन प्रदान की। दिव्यांग स्कूल की संचालक रिया जांगड़ा ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का हौंसला बढ़ता है और वो अपने आप को समाज का हिस्सा मानने लगते हैं। कैलाश सिंगला ने कहा कि दिव्यागों की सेवा ही सच्ची सेवा है और हमें इनकी सेवा करके पुण्य के भागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को चाहिए कि वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अवश्य करें, ताकि समाज के लोगों की इनके प्रति सोच बदल सकें और वो समाज सेवा के लिए आगे आएं। इस मौके पर डा. विरेन्द्र चौपड़ा, डा. राकेश, डा. कुलदीप कौशिक, रिया जांगड़ा, डा.मनफूल, देवा सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

Back to top button