नरवाना के डॉ. प्रीतम बने जेजेपी अनुजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नरवाना के संघर्षशील व दलित नेता डॉ. प्रीतम मेहरा को जेजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस पर नरवाना हलके के कार्यकर्ताओं ने जेजेपी संस्थापक डॉ. अजय चौटाला, सांसद दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने डा. प्रीतम मेहरा की मेहनत व कार्यशैली को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने डॉ प्रीतम मेहरा को एससी प्रकोष्ठ का प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाकर संघर्ष को तवज्जो दी है, जो एक सराहनीय कार्य है। डॉ. प्रीतम मेहरा ने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वो सिर माथे लेते हुए उस पर खरा उतरने का काम करेंगे और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जननायक जनता पार्टी से जोडऩे के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।