आदर्श जाट महासभा का वार्षिक अधिवेशन जयपुर में 19 मई को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आदर्श जाट महासभा की एक बैठक बनवाला भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. पवनजीत बनवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महासभा द्वारा आगामी 19 मई को जयपुर में वार्षिक अधिवेशन आयोजित करने बारे विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त तेजा फाऊंडेशन से तकनीकी सहयोग करके प्रतिभाशाली गरीब जाट युवक व युवतियों को क्लास वन अधिकारियों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निश्शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाने के लिए फैसला लिया गया। पवनजीत बनवाला ने कहा कि प्रदेश में चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जाट चिंतन शिविर लगाने व पांच दिवसीय युवा जाट संस्कार शिविर तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में महासभा द्वारा विशाल जाट महासम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में जाट समाज के हर पहलु पर काफ़ी गहनता से चिंतन व मंथन किया गया तथा जाट आंदोलन के चलते जेल में बंद युवाओं की रिहाई, जाट आरक्षण व अन्य मुद्दौ पर भी गहराई से मंथन कर भविष्य की रणनीतियों को अंतिम रुप दिया गया। उन्होंने कहा कि जाट समाज से मृत्युभोज, नशावृति व अन्य तमाम कुरुतियों को दूर करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।