राष्ट्रीय
नरवाना भगवती क्लब को समाजसेवा के लिए सीएमओ ने किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-
रविवार को नरवाना भगवती क्लब के सदस्यों को सीएमओ डा. शशी सिंगला द्वारा समाजसेवा में श्रेष्ठ कार्यों तथा पोलियो उन्मूलन में सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया। एसएमओ डा. देवेन्द्र बिन्दलिश ने कहा कि नरवाना भगवती कल्ब समय-समय पर सामजिक कार्यों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अग्रणी रहता है। इसके अतिरिक्त पोलियो उन्मूलन अभियान में भी क्लब की विशेष भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि अपने निजी स्वार्थ भूलाकर समाजसेवा करना सबसे बड़ा कार्य है और इसके लिए लोगों को चाहिए कि वो समाज सेवा को अपना ध्येय बनाकर असहाय व गरीब लोगों की मदद करें, ताकि वो भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें। क्लब प्रधान अनूप गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह सम्मान सदस्यों में और अधिक ऊर्जा का संचार करेगा।