हरियाणा

नरवाना में दिनदहाड़े किसान के उड़ाए 2 लाख रुपए, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

सत्यखबर नरवाना (गुलशन चावला) – नरवाना में चोर चुस्त और पुलिस सुस्त है चोर आए दिन दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं और नरवाना पुलिस एफ आईआर दर्ज करके कार्य की इतिश्री कर लेती है। आज दिन दहाड़े नरवाना के कान्हा खेड़ा निवासी रणधीर पीएनबी बैंक से 2 लाख रुपए निकलवाए और जब माल गोदाम रोड पर सामान लेने लगा तो पलक झपकते ही नाबालिक शातिर चोरों ने मोटरसाइकिल पर टंगे बैग को ब्लेड की सहायता से काटकर 2 लाख रुपए उड़ा लिए और रफूचक्कर हो गए सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की शहर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर माल गोदाम रोड से किसान के थैले से 2लाख रुपए उड़ा लिए और रफूचक्कर हो गए। इससे पहले भी पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर पचास हजार रुपए उड़ा लिए थे लेकिन पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं लगा पाई।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

नरवाना के गांव कान्हा खेड़ा निवासी रणधीर ने बताया कि वह पीएनबी बैंक से 2 लाख रुपए निकलवा कर शहर से जब सामान खरीदने के लिए माल गोदाम रोड पर खाद बीज की दुकान पर सामान लेने गया, जब बाहर आए तो उसके होश उड़ गए की मोटरसाइकिल से थैला गायब था। आसपास पता किया तो देखा सीसीटी कैमरे में दो नाबालिग लड़के उसके रुपए ले गए पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button