समरसता सम्मेलन को लेकर विजयपाल सिंह आज से करेंगे गांवों के दौरे
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के तत्वावधान में नगर की नई अनाज मंडी में अगस्त माह में आयोजित होने वाले सामाजिक समरसता व जल बचाओ सम्मेलन को लेकर समिति के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह ने बताया कि वे वीरवार से हलका सफीदों के गांवों का दौरा करके लोगों को सम्मेलन का न्यौता देंगे। उन्होंने बताया कि इस निमंत्रण दौरे की शुरुआत हलके के गांव ऐंचरा कलां की हरिजन चौपाल से सुबह 9 बजे होगी।
उसके बाद गांव सरफाबाद में सुबह 10 बजे मंदिर वाली चौपाल, गांव ऐंचरा खुर्द में साढ़े 10 बजे दादा खेड़ा वाली चौपाल, गांव बागडू खुर्द की मेन चौपाल में 11 बजे, ब्राह्मणों वाली चौपाल गांव बागडू कलां में 12 बजे, गांव हरीगढ़ में साढ़े 12 बजे, गांव रामनगर में डेढ़ बजे, हरिजन चौपाल गांव बिटानी में साढ़े 3 बजे, गांव हाट की बीच वाली चौपाल में साढ़े 4 बजे, गांव रोजला की बड़ी चौपाल में साढ़े 5 बजे और गांव कारखाना की बड़ी चौपाल में 6 बजे व गांव कुरड़ के पंचायत भवन में 7 बजे ग्रामीणों को इस सम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया जाएगा।