नरवाना में मण्डियों में गेेंहू की आवक में हुई तेजी, उठान न करने में हो रही है देरी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शहर की दोनों मण्डियों सहित 12 सब परचेज सेंटरों में गेहूं की आवक में इजाफा होता जा रहा है, लेकिन एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद में कोई रूचि नहीं है। यही कारण है कि मण्डियों में गेहूं की खरीद न होने से सड़क के बीच में फसल को उतारना पड़ रहा है। इससे मण्डी में जाम की स्थिति बनी रहती है। 19 अप्रैल तक जहां नरवाना मण्डी में हैफेड द्वारा 57 हजार 925 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई हैं, वहीं डीएफएसी द्वारा 49 हजार 440 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। धमतान में हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा 7975 क्विंटल, गढ़ी में हैफेड द्वारा 16 हजार 180 क्विंटल, हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा 5 हजार 280 क्ंिवटल, धनौरी में हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा 3870 क्विंटल, बरटा में 15 हजार 410 क्विंटल, बेलरखां में 3820 क्विंटल, फरैण कलां में 1290 क्विंटल, खरल में 5810 क्विंटल, मंगलपुर में 6880 क्विंटल, फुलियां में 260 क्विंटल, सुदकैन में 4200 क्ंिवटल तथा उझाना में 9260 क्विंटल की खरीद की है। जबकि मण्डियों में उठान केवल 17 हजार क्विंटल गेहूं का उठान हुआ है। इससे आढ़तियों व किसानों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आवक मेें तेजी हो रही है, वैसे उठान में भी तेजी होनी चाहिए।
बॉक्स
मण्डियों में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। मण्डियों में धीमे उठान के बारे में एजेंसी अधिकारियों को कह दिया गया है। अगर उठान में तेजी नहीं आई तो एजेंसियों को नोटिस दे दिया जायेगा।
ओमप्रकाश जांगड़ा
सचिव, मार्किट कमेटी
नरवाना।