नरवाना में मेरा परिवार, भाजपा परिवार के तहत कार्यकत्र्ताओं को की सामग्री वितरित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भाजपा धमतान मंडल के केंद्र प्रमुख व पालक की एक बैठक हरियल रेस्ट हाउस मेें हुई। जिसमें मेरा परिवार, भाजपा परिवार कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया। धमताप मंडल अध्यक्ष मनदीप चहल व नरवाना विधानसभा के सह-संयोजक सुरेन्द्र नंबरदार ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में अभियान के लिए झंडा, स्टीकर व अन्य प्रचार सामग्री वितरित की गई और बूथ स्तर पर होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के तहत लोगों के हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहास कि मेरा परिवार, भाजपा परिवार अभियान के दौरान लोगों को पार्टी की नीतियों व योजनाओं के बारे मेें अवगत करवाया जाएगा, ताकि सभी लोगों को योजनाओंं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें हिलाकर रख दी है और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मेें विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है और वे सत्ता प्राप्त करने के लिए अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं। इस अवसर पर मनदीप चहल, बजिन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र नंबरदार, बलविन्द्र धीमान, नत्थू मलिक, सुनील दहिया, प्रदीप, संजीव, योगेश आदि अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।