हरियाणा

नरवाना व उझाना ब्लॉक 13 गांवों के सरपंचो को किया सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हिसार के गुरू जम्भेशवर यूनिवर्सिटी के चौ. रणबीर सिंह सभागार में 7 स्टार इंद्रधनुष योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने शिरकत की। इंद्रधनुष योजना में नेपेवाला गांव ने 6 स्टार लेकर उझाना व नरवाना ब्लॉक में बाजी मारी। इसके साथ ही पिपलथा, डिंडोली गांव ने 4 स्टार प्राप्त कर इनाम जीता। वही 3 स्टार प्राप्त करने वाली पंचायतों में रेवर, दातासिंह वाला, पदार्थखेड़ा, गुरथली, कालवन को भी सम्मानित किया। 2 स्टार प्राप्त करने पर उझाना तथा 1 स्टार प्राप्त करने वाले रसीदां, सुलहेड़ा, खरड़वाल, लोहचब के सरपंचों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उझाना ब्लॉक के सरपंच एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र मंटा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से ग्राम पंचायतों का विकास के मामले में उत्साह बढ़ता है। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, बृजेंद्र सिंह, विधायक कमल गुप्ता, सरपंच देवेंद्र मंटा, कृष्ण कुमार, विक्रमजीत सिंह, सोनम, राकेश, लखबीर सिंह, सुखबीर कौर, कश्मीर सिंह, भरथराज, सतबीर सैनी, मनीता, जयदीप सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button