नव-निर्मित बस क्यू शैल्टरों पर निजी संस्थानों का कब्जा, जारी करेगी पालिका नोटिस
सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – हाल ही में झज्जर पालिका द्वारा लाखों रूपए की लागत से बनाए गए करीब आधा दर्जन बस क्यू शैल्टर पर निजी संस्थानों ने कब्जा कर लिया है। दिल्ली की तर्ज पर बनाए गए इन बस क्यू शैल्टरों को निजी संस्थानों ने अपनी प्रचार सामग्री से पूरी तरह आट दिया है। जिसकी वजह से इन बस क्यू शैल्टरों के सौन्द्रय पर एक तरह से ग्रहण लग गया है। हैरत की बात तो यह है कि शिकायत के बावजूद भी पालिका की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाहीं इन संस्थानों के खिलाफ नहीं की गई है।
पालिका इन संस्थानों को नोटिस थमाने की बात तो कह रही है लेकिन यह नोटिस दिए कब जाएगें इस का जवाब अधिकारियों के पास भी अभी नहीं है। यहां बता दें कि दिल्ली की तर्ज पर जब झज्जर शहर के चौक-चौराहों पर इन बस क्यू शैल्टरों को बनाया गया था तब शहर के नागरिकों के अलावा आमजन ने भी इनकी काफी तारीफ की थी। लेकिन जब इन्हीं बस क्यू शैल्टर को निजी संस्थानों ने अपनी प्रचार सामग्री से आट दिया गया तो अब यहीं एक तरह से सुन्दरता पर ग्रहण की तरह दिखाई दे रहे है।
हांलाकि पालिका सचिव ने बस क्यू शैल्टरों पर प्रचार सामग्री चिपकाने वाले संस्थानों को नोटिस दिए जाने व मामला अदालत में ले जाने की बात कही है। उनका यह भी कहना है कि जब मामला अदालत में चलेगा और आरोपी संस्थानों के खिलाफ लगाए गए आरोप की पुष्टि हो जाएगी तो उन्हें दोषी साबित होने पर 6 माह की कैद व दस हजार रूपए जुर्माना भी लग सकता है।
यह बोले पालिका सचिव
झज्जर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पालिका द्वारा करीब 18 लाख रूपए की लागत से आधा दर्जन नए बस क्यू शैल्टर दिल्ली की तर्ज पर बनाए गए थे। इन पर कुछ निजी संस्थानों द्वारा अपनी प्रचार सामग्री चिपकाएं जाने की शिकायत पालिका को मिली है। जल्द ही इन्हें नोटिस दिए जाएगें और मामला अदालत में भी ले जाया जाएगा। दोष साबित होने पर आरोपी संस्थान प्रबन्धन को 6 माह की कैद व दस हजार रूपए जुर्माना भरने की सजा का प्रावधान है।