नारायणगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी डा. राजगोपाल मौदगिल जी की श्रद्धांजलि सभा अनाज मंडी नारायणगढ़ में 18 फरवरी 2024 को
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। नारायणगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी डा. राजगोपाल मौदगिल जी की श्रद्धांजलि सभा अनाज मंडी नारायणगढ़ में 18 फरवरी 2024 को होगी। उल्लेखनीय है कि डा. राजगोपाल मौदगिल जी का निधन 6 फरवरी 2024 को हुआ था। डा. राजगोपाल मौदगिल जी स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर बैनी प्रसाद मौदगिल जी के सुपुत्र थे। जिन्होंने आर्य समाज सहित कई समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों की मदद की। डॉक्टर राजगोपाल जी अपनी श्रेष्ठ जीवनशैली, सरल और विनम्र स्वभाव के चलते विशेष व्यक्तित्व के तौर पर जाने जाते थे। उनके निधन पर विधायक शैली चौधरी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी रामकिशन गुज्जर सहित विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा मीडिया कर्मियों एवं पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।