हरियाणा

परमदीप ने एथलेटिक्स फैडरेशन कप में 10 हजार मी. में जीता गोल्ड

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

रोहतक में 8वीं राज्यस्तरीय एथलेटिक्स फैडरेशन कप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नरवाना के हरिनगर वासी परमदीप ने भी भाग लिया था। परमदीप ने 10 हजार मी. दौड़ में अन्य खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। कोच विनोद सच्चाखेड़ा ने बताया कि परमदीप आरंभ से ही एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन कर कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जीत हासिल कर चुका है। उन्होंने बताया कि अब परमदीप विजेता बनने पर आगामी सितंबर माह मेंं आयोजित राष्ट्रीय फैडरेशन कप तेलंगाना में भाग लेगा और उनको विश्वास है कि परमदीप वहां भी अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करेगा। परमदीप ने अपनी सफलता का श्रेय कोच विनोद सच्चाखेड़ा को दिया, जिनके मार्गदर्शन में वह यह मुकाम हासिल कर सका।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button